Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
31 जुलाई की सुबह 11 बजे से पूर्व गणेश सिंह को करना है सरेंडर, नहीं तो होगी कुर्की….
जमशेदपुर : मानगो के अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी रंजीत सिंह सरदार की हत्या मामले में फरार चल रहे गणेश सिंह के घर टेल्को थाना की पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है. टेल्को, गोविंदपुर और उलीडीह थाना के अलावा क्यूआटी टीम के साथ पुलिस मानगो के निरंजन सिंह कॉम्प्लेक्स स्थित गणेश सिंह के फ्लैट में पहुंची. पुलिस टीम मेन रोड से ही ढोल बजाते हुए गणेश सिंह के फ्लैट तक गयी. इस दौरान पुलिस ने अनाउसमेंट कर लोगों को बताया कि गणेश सिंह रंजीत सिंह सरदार हत्याकांड में फरार है।
“आगामी 31 जुलाई की सुबह 11 बजे तक उसे कोर्ट में सरेंडर करना है. अन्यथा कुर्की की कार्रवाई की जायेगी”
ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची थी पुलिस….
ढोल-नगाड़े के साथ पुलिस की टीम गणेश सिंह के घर पहुंची थी. अनाउसमेंट सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर आ गये. इस बीच गणेश सिंह के कुछ समर्थक अपार्टमेंट में खड़े थे. एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसी बीच गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश रजक की नजर उसपर पड़ी, तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया. युवक द्वारा माफी मांगे जाने पर पुलिस ने मोबाइल लौटा दिया. रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पुलिस टीम गणेश सिंह के फ्लैट में पहुंची थी।
3 अक्तूबर 2022 को गोली मारकर कर दी गई थी रंजीत सरदार की हत्या….
पुलिस के अनुसार 3 अक्तूबर 2022 को टेल्को सबुज कल्याण संघ के पास रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्याकांड में गणेश सिंह की संलिप्तता सामने आयी थी. वारदात के बाद से गणेश सिंह फरार है. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी है. गणेश सिंह की गिरफ्तारी के लिये कई बार छापेमारी की गयी. लेकिन वह नहीं पकड़ाया।
Advertisements