जमशेदपुर : श्री राम सेना के संस्थापक व समाजसेवी दिग्विजय सिंह का जन्मदिन बारद्वारी ओल्ड एज होम “वृद्धा आश्रम” आशीर्वाद भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. आपके बताते चलें कि हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन दिग्विजय सिंह का जन्मदिन ओल्ड एज होम में मनाया जाता है।
लगाया गया स्वास्थ्य जांच कैंप…
श्री राम सेना की तरफ से दिग्विजय सिंह के जन्मदिन पर ओल्ड एज होम में रह रहें सभी बुजुर्गों के लिए मेडिकल जांच का व्यवस्था कराया गया. सबसे पहले ओल्ड एज होम में रह रहें सभी बुजुर्गों का मेडिकल जांच कराया गया. सभी के स्वास्थ्य जांच के बाद दवा भी उपलब्ध कराया गया।
काटा गया केक….
श्री राम सेना के संस्थापक व समाजसेवी दिग्विजय सिंह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ओल्ड एज होम में केक काटा गया. इस दौरान ओल्ड एज होम के सभी बुजुर्गों ने एक साथ मिलकर समाजसेवी दिग्विजय सिंह का जन्मदिन मनाया और दिग्विजय सिंह के लंबी उम्र की कामना की. केक काटने के बाद दिग्विजय ने सभी के साथ मिलकर भोजन किया और सभी से आशीर्वाद लिया. सभी ले लिए भोजन और मनपसंद व्यंजन भी उपलब्ध गया. भोजन के उपरांत समाजसेवी दिग्विजय सिंह ने सभी बुजुर्गों को हाथों से साड़ी और धोती उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रिटायर्ड कर्नल किशोर सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, श्री सेना के संस्थापक सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज सिंह, विजय प्रताप सिंह, कल्याण माल, अभय प्रताप सिंह, टीपू मिश्रा, सरवन, विष्णु नाग, सुमित दत्ता, गोलू सिंह, विनोद, प्रभाकर सोनकर, धन नारायण शर्मा, अरविंद, अमित कुमार, पोल्टू मन्ना, राज कुमार रजक सहित सैकड़ों सकड़ों श्री राम सेना के सदस्य मौजूद थे।
Advertisements