जमशेदपुर : दो दिन पहले बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रात्रि लगभग 11 बजे एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की घटना को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन की चुप्पी अब सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में बदमाशों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं बागबेड़ा थाना प्रशासन “कागजों में कार्रवाई” और “जमीन पर सन्नाटा” की नीति पर चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मगर न एफआईआर दर्ज हुई, न ही जांच आगे बढ़ी। दो दिन बाद भी पुलिस की निष्क्रियता पर स्थानीय जनता में गुस्सा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि थाना प्रभारी “चैन की नींद” में सोए हुए हैं और आम जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागेगा और बदमाशों पर कब शिकंजा कसेगा…?
