जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में महावीरी झंडा के पास आपत्तिजनक वस्तु मिलने के बाद फैले तनाव को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मौके से जब्त की गई आपत्तिजनक वस्तु के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ से स्थिति पर काबू पा लिया गया। विरोध कर रहे लोगों को शांत कराया गया और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई।
एसपी ऋषभ गर्ग ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है ताकि शांति और सौहार्द बना रहे।