जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत डोबो पुल से बीते शुक्रवार की दोपहर स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती सुमित्रा प्रमाणिक का शव बरामद कर लिया गया है. शव बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुंग नदी से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने नदी में शव को तैरता हुआ देखा. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकला बताया जा रहा है कि सुमित्रा प्रमाणिक शुक्रवार घर से निकली थी और डोबो पुल से नदी में कूद गई थी. तब से पुलिस व गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही थी. अंततः हुरलुंग क्षेत्र में उसका शव तैरता हुआ मिला. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।
Advertisements
