जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र हितकू नरवा पहाड़ निवासी शंकर कुमार सिंह 25 का शव उसके गोविंदपुर स्थित ससुराल में मंगलवार देर शाम फंदे से लटका मिला था. इस मामले में उसके पिता विश्वजीत सिंह ने पुत्र के सास-ससुर, साला राकेश सिंह और उसकी पत्नी के विरुद्ध पुत्र की मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है और मामले में सभी के खिलाफ गोविदंपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोपी गोविंदपुर थाना क्षेत्र गिट्टी मशीन छोटा गोविंदपुर के रहने वाले है. शंकर ने गोविंदपुर की सोनाली सरदार के साथ तीन माह पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों अपने घर में रह रहे थे. दो दिन पहले सोनाली का भाई दोनों को लेने के लिए हितकू गया था, जिसके साथ दोनों गोविंदपुर आए थे. मंगलवार को सोनाली घर में खाना बना रही थी. इस बीच शंकर ने फांसी लगा ली. इधर शिकायत दर्ज होने के बाद फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर रही है।