जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के नादिया से परिवार व संबंधियों के साथ शहर घूमने आयी एक किशोरी शनिवार की रात जुबिली पार्क में परिजनों से अलग हो गयी. परिजनों ने इसकी सूचना बिष्टुपुर थाना में दी. हालांकि रविवार की सुबह बच्ची सही सलामत जुबिली पार्क में मिल गयी. किशोरी की मां ने बिष्टुपुर थाना में बेटी के मिलने की सूचना दी. उन्होंने पुलिस से किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया. बच्ची ने पुलिस के बताया कि शनिवार की रात वह जुबिली पार्क में परिवार से अलग होकर भटक गयी थी. रात में गेट बंद हो जाने से वह भीतर ही रह गई. भीतर ही रह गयी. सुबह सुरक्षागार्ड के पास पहुंची और घरवालों को सूचित किया. इधर, बिष्टुपुर पुलिस के अनुसार बच्ची को मां ने मोबाइल को लेकर डांट दिया था. इससे नाराज होकर बच्ची परिवार से अलग जुबिली पार्क में दूसरी तरफ चली गयी थी. रात में पार्क का गेट बंद होने के कारण वह भीतर ही रह गयी. उसके साथ किसी तरह की घटना नहीं घटी है. घरवालों ने इसकी लिखित जानकारी दी है।
Advertisements