जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़ गई। कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवती का कहना है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है। जिस वजह से वह बिजली के खंभे पर चढ़ गई। वह बार-बार जोर से इस बात को बोलती रही कि “जब तक मेरा प्रेमी मुझे नीचे उतारने नहीं आएगा तब तक मैं नीचे नहीं उतरूंगी!”

































स्थिति संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा एक युवक को समझाने के लिए खंभे पर भेजा गया, लेकिन युवती ने उसकी एक न मानी। पुलिस और स्थानीय लोग लगातार उसे समझाते रहे, मगर वह अपने फैसले पर अड़ी रही. घटना के चलते मरीन ड्राइव पर यातायात घंटों तक बाधित रहा। राहगीरों और आसपास के लोगों के लिए यह नजारा चर्चा का विषय बन गया। पुलिस लगातार युवती को सुरक्षित उतारने के लिए प्रयासरत है. लेकिन यह घटना साफ दर्शाती है कि प्रेम संबंधों में धोखे और मानसिक दबाव का असर कभी-कभी कितना गंभीर और खतरनाक रूप ले सकता है।



















