जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नामदा बस्ती गुरुद्वारा के पास की रहने वाली मनीषा कौर (27) की हत्या उसके ही पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर ने चाकू से गला रेत कर दी. हत्या करने के बाद वह बिना किसी को कोई जानकारी दिये बिना घर से निकल गया. गोलमुरी पुलिस ने मनीषा के पति सागर को डोबो के पास से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया।
घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2 से 3 बजे की है. सागर ठेकेदारी में काम करता है. घटना के संबंध में सागर की बड़ी मां मंजीत कौर ने बताया कि सागर सुबह ड्यूटी के लिए जाता था. पति काे ड्यूटी भेजने के बाद मनीषा अपने कमरे में थोड़ी देर आराम करती थी. शनिवार को जब सप्लाई वाटर आने पर जब मनीषा नहीं दिखी, तो उसकी सास मनीषा को उठाने गयी. कमरे का दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आया, लेकिन दरवाजा खुला था. जब मनीषा की सास कमरे में गयीं, तो वह दंग रह गई, देखा मनीषा बेड पर पड़ी हुई है और उसका गला कटा हुआ था।
उससे काफी खून बह रहा था. उसके बाद मनीष की सास ने घटना की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी. यह बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गया. इसके बाद आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे गए. सूचना मिलने के बाद गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने कमरे को सील कर फॉरेंसिक जांच टीम को फोन कर बुलाया जांच टीम ने मौके से कई नमूनों को लिया।
छानबीन के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि शुक्रवार की देर रात सागर और मनीषा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद सागर घर में रखा चाकू लेकर आया और गला रेतकर मनीषा का हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद वह बिना किसी को कुछ बताये घर से निकल गया. इस दौरान वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मनीषा और सागर ने 9 साल पहले 2016 में प्रेम विवाह किया था. प्रेम विवाह करने की वजह से मनीषा के मायकेवालों ने उससे हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ लिया था. मनीषा को एक बेटा और एक बेटी है।
