जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग़ाढाबासा में लॉटरी और मटका का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. यहां खुलेआम अवैध मटका और लॉटरी के अड्डे संचालित हो रहे हैं, जहां हर दिन सैकड़ों लोग अपनी किस्मत आजमाने के चक्कर में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं।
यह काला कारोबार कानून-व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में छोटे-बड़े सट्टेबाजों के नेटवर्क सक्रिय हैं, जो लॉटरी और मटका का अवैध धंधा चला रहे हैं।
किस पर पड़ता है ज्यादा असर….
लॉटरी और मटका के इस काले कारोबार का असर सबसे अधिक निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है. गरीब लोग जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अपना सब कुछ गंवा बैठते हैं. इसके कारण कई परिवार आर्थिक तंगी के शिकार हो जाते हैं, जिससे घरेलू हिंसा, अपराध और आत्महत्या जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे उत्पन्न होते हैं।
