जमशेदपुर : श्री श्री बजरंग अखाड़ा समिति बिरसानगर जोन नंबर 9 व 11 का विसर्जन जुलूस धूमधाम से निकला गया. इस दौरान पूरा बिरसानगर राम नाम के जयकारे से राममय हो गया जिधर देखो उधर सिर्फ राम नाम की गूंज सुनाई पड़ रही थी. इस दौरान मुख्य रूप से सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष अमरीक सिंह के अलावा अखाड़ा कमिटी के रोहित सिंह, श्री सेना के संस्थापक सोनू सिंह, अभिभावक स्वरूप बमभोला सिंह सहित श्री राम सेना में सैकड़ों नवयुवक मौजूद थे।
Advertisements