जमशेदपुर : फोन पर टेल्को मंडल भाजयुमो मंत्री सौरव मजूमदार को 22 मिनट तक भद्दी-भद्दी गाली देने वाला अपने आप को ऊंची पैठवाला बताने वाला का एक आडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बताते चलें कि आडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने जब इसके सामने दबिश तो प्रशासन के सामने फोन पर भद्दी भद्दी गालियां देने वाला ये शख्स की सब अकड़ ढीली पड़ गई. और प्रशासन के सामने गिड़गिड़ाने लगा यह तथाकथित व्यक्ति की हरकतों से पुलिस और प्रशासन अवगत हो चुका है।
रविवार शाम सरेआम खड़ंगाझार चौराहे पर जिला पुलिस के वरीय अधिकारी ने उसे जब उलटा लटकाकर टांगने की बात कही तब वह कान पकडक़र मिमियाने लगा और उसे बचाने के लिये वहीं के एक सफेदपोश उसकी ओर से क्षमायाचना की दुहाई देने लगे. पुलिस प्रशासन रामनवमी बितने का इंतजार कर रहा है।
उक्त व्यक्ति का ये आडियो वाला कारनामा पिछले दो दिनों से काफी चर्चा में है. पुलिस, प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग करने, स्थानीय थाने में उसकी मर्जी चलने और विभिन्न राजनीतिक संगठनों, खासकर भाजपा के मानिंद नेताओं को ठेंगे पर रखने का दावा करने वाला यह व्यक्ति हर शब्द में मां को लगाकर गालियां बकते हुए लोगों को इस कदर धमकाते चल रहा है कि कोई भी साधारण रीढ वाला आदमी भयभीत हो जाए और उसकी मर्जी के अनुसार उसकी जी हुजूरी में लग जाए। दिन भर उसका एक आडियो खूब वायरल हुआ।
इस आडियो में वह टेल्को मंडल भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री सौरभ मजूमदार को इस कदर भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है जो बखान करने लायक नहीं है। लगभग 21 मिनट से अधिक के इस आडियो में उसने डीसी, एसपी, थाना सबको अपनी जेब में रखने तथा भाजपा के बड़े नेता अभय सिंह, पूर्व जिलाअध्यक्ष गुंजन यादव को अपने नीचे रखने का दावा करता है। मजे की बात है कि यह व्यक्ति अपने अखाड़ा को अभय सिंह के नेतृत्व वाली अखाड़ा समितियों से संबंधित बताता है।
Advertisements