जमशेदपुर : बागबेड़ा के नया बस्ती में तेजी से बाढ़ का पानी 100 घर से भी ऊपर घरों में घुस चुका हैं और 50 से 60 घर पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, कई बस्तियों में निचले इलाका में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका हैं. बता दे कि बागबेड़ा नया बस्ती व निचले इलाके में बारिश के दिनों में उस समय बाढ़ जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है, जब खरकई नदी में पानी भर जाता है और बागबेड़ा क्षेत्र से नदी की ओर जाने वाले नाले में पानी का बहाव रुक जाता है. इधर बाढ़ के मद्देनजर सुरक्षित कैंप स्थान प्रमुख रूप से प्राथमिक विद्यालय रोड नंबर 3 सिद्धू कानू मैदान, लोहिया भवन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,बागबेड़ा थाना चौक को प्रमुख रूप से बनाया गया है।
Advertisements
