जमशेदपुर : टाटा स्टील के निबंधित पुत्र-पुत्रियों को नौकरी देने की मांग को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री सतीश सिंह को पत्र लिखा है. इन लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. इन लोगों ने कहा है कि दो कंपनियां बनायी गयी है. लेकिन इसके बावजूद उनकी बहाली नहीं हो पा रही है. वे लोग यूनियन का चक्कर काट रहे है, लेकिन उनको रोजगार नहीं मिल पा रहा है. निबंधितों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन सौंपने वालों में मुन्ना पंडित, विनिता पांडेय, बबिता कुमारी, सनी सिंह, सुदामा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
इन लोगों ने अध्यक्ष और महामंत्री से कहा है कि अगर वे लोग उनको नौकरी नहीं दे सकते है तो उनको जहर खिला दें ताकि वे लोग जी नहीं पाये क्योंकि उनके पास रोजी रोटी का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है. अगर नयी कंपनियों का समझौता हो गया है तो क्यों नहीं उनको नौकरी दी जा रही है. रजिस्ट्रेशन का स्लिप लेकर वे लोग घुम रहे है ताकि उनको नौकरी मिल सके, लेकिन यूनियन कोई कदम नहीं उठा रही है. इन लोगों ने कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन एक दिन और तिथि तय करे. उस तिथि पर वीपी एचआरएम अतकई सान्याल, जुबिन पालिया और वीपी सीएस चाणक्य चौधरी को भी टाटा वर्कर्स यूनियन के कार्यालय मे बुलाया जाए ताकि उनकी समस्या का निराकरण हो सके।
Advertisements