जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू सर्दुल फैक्ट्री के पास रविवार देर शाम स्कूटी चोरी कर भाग रहे एक युवक ने टाइगर मोबाइल के जवान पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाना ले गई जहां युवक से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सर्दुल कंपनी के पास से स्कूटी चोरी कर भाग रहा था।
इसकी सूचना मिलते ही टाइगर मोबाइल का जवान मौके पर पहुंचा और पीछा कर युवक को धर-दबोचा. पुलिस से बचने के डर से युवक ने टाइगर मोबाइल के जवान पर चाकू से हमला करने लगा जिसमें टाइगर मोबाइल का जवान बाल- बाल बच गया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
Advertisements