JAMSHEDPUR : जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अमरनाथ गिरोह से जुड़े शातिर अपराधी अंकित शर्मा समेत कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लोडेड देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और वाहन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई।

सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी पटमदा ने बताया कि 14 दिसंबर की रात वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि तुरियाबेड़ा स्थित रामबालक नगर में अनिल कुमार के फार्म हाउस में कुछ संदिग्ध लोग एकत्रित हुए हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने देर रात फार्म हाउस पर छापेमारी कर चार पुरुष और दो महिलाओं को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार और गोलियां बरामद हुईं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फार्म हाउस में शराब पार्टी के बहाने जुटे थे, लेकिन उनका असली मकसद उलीडीह, मानगो और एमजीएम थाना क्षेत्र के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने और इलाके में दहशत फैलाने की साजिश रचना था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित शर्मा, अनिल कुमार, भोला कुमार उर्फ रवि कुमार, योगेन्द्र कुमार प्रसाद, माया कौर उर्फ निशा और सीता देवी के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी अंकित शर्मा समेत अन्य आरोपियों पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एमजीएम थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डीएसपी पटमदा ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
