जमशेदपुर : जमशेदपुर के कीताडीह में 15 लाख की चोरी घटना घटित हुई है. 24 घंटे के अंदर तीन बड़ी वारदातें घटित होने से जिला की पुलिस पूरे एक्शन मोड़ में आ गई है. चोरी की वारदात परसुडीह थाना अंतर्गत इमामबाड़ा के समीप चंद्रावती एपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में रहने वाले शकील अहमद खान के घर में चोरों ने घटना का अंजाम दिया। शकील की पत्नी ने बताया कि सुबह 10:30 बजे के करीब वह घर में ताला लगाकर अपने दुकान गई थी। 2 घंटे बाद जब वापस आई तो देखा कि मुख्य दरवाजा सहित घर के सभी दरवाजे और अलमारी की ताला टूटी हुई है और अंदर रखें सोने के गहने और नगद चोरी कर ली गई।
उसने बताया चोरी किए हुए गहने लगभग 15 लाख मूल्य के थी। इसके अलावा अलमारी में कुछ नगद भी रखी हुई थी वह भी चोरी कर लिए गए। इस घटना से उसकी पत्नी सदमें में है। वहीं चोर अपने साथ लाए कटर और स्क्रू ड्राइवर छोड़ कर चले गए जहां से पुलिस ने जब्त कर लिया है। इधर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फैज अहमद घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेते हुए पूरे घटनाक्रम के उद्वेदन में जुट गए है।