जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह मंशा मंदिर पश्चिम राजू बगान के पास स्थित एक बंद घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। लिखा-पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

















































कीताडीह में यहां आठ जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल, जेवरात, 35 हजार रुपये नकद सहित अन्य घरेलू सामानों की चोरी की थी। इस मामले में पीड़ित ओम प्रकाश नारायण के आवेदन पर परसुडीह थाना में 10 जनवरी को अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में विकास महतो उर्फ बुलेट, संजय कुमार उर्फ गबरू और राजेश शर्मा उर्फ पाण्डेय शामिल हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घर से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।
बरामद सामान में एचपी कंपनी का सिल्वर रंग का लैपटॉप, सैमसंग गैलेक्सी एम-11 मोबाइल, 5000 रुपये नकद, लैपटॉप चार्जर, घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 डीडब्ल्यू-9231, चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार तथा विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन शामिल हैं।पुलिस के अनुसार चोरी के इस मामले में शामिल अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और इनके विरुद्ध पूर्व में बागबेड़ा, बिष्टुपुर, टाटानगर रेल जीआरपी तथा परसुडीह थाना में चोरी और अन्य मामलों में कई प्राथमिकी दर्ज हैं। इस पूरे मामले का खुलासा परसुडीह थाना की विशेष टीम ने किया, जिसमें थाना प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।


