लोकतंत्र सवेरा एक्सक्लूसिव : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूईलाडूंगरी स्थित 75 साल पुराने सरकारी स्कूल के सामने इन दिनों कचरे का अंबार लगा हुआ है। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि स्कूल आने वाले बच्चे, शिक्षक और आसपास के स्थानीय लोग भारी दुर्गंध के बीच सांस लेने को मजबूर हैं। इलाके में फैली गंदगी के कारण अब लोगों में महामारी फैलने का भी डर बढ़ता जा रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से यहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। नगर निगम के सफाईकर्मी कभी-कभार ही कचरा उठाने आते हैं, और आते भी हैं तो कुछ दिनों में हालात फिर से वैसे ही हो जाते हैं — सड़क किनारे फैला कचरा, नालियों में जमी गंदगी और चारों ओर फैली दुर्गंध।
लोगों की परेशानी…….

रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि दुर्गंध के कारण अब रास्ते से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। बच्चे स्कूल आते हैं तो नाक पर रूमाल बांधकर, जबकि अभिभावक हर रोज अपने बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित रहते हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय नेताओं ने उठाई आवाज, पर समाधान अब तक नहीं……

बस्ती के कुछ युवा नेताओं और समाजसेवियों ने इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधा है। उन्होंने कई बार सफाई विभाग को लिखित रूप से सूचना दी, यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन अभी तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।
लोगों में बढ़ रही नाराजगी……

क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि यह सिर्फ सफाई की लापरवाही नहीं बल्कि बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। बरसात के मौसम में यह कचरा जलजनित बीमारियों को और बढ़ावा देगा। अगर जल्द सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो लोग आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।
स्थानीय प्रशासन से उम्मीदें..…..
लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से तत्काल इस क्षेत्र में सफाई की नियमित व्यवस्था करने, कचरा उठाने के लिए स्थायी डंपिंग जोन तय करने और स्कूल के आस-पास फॉगिंग व सेनेटाइजेशन कराने की मांग की है।



