जमशेदपुर : विगत रात टेल्को हिल टॉप स्कूल के गेट नंबर 3 के पास स्कूल से पास आउट छात्र शुभाशीष मल्लिक ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. जिससे छात्र करीब 90 प्रतिशत जल गया. उसका टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना पर समाजसेवी रवि जायसवाल ने अफसोस जताते हुए कहा कहा कि आज कल के युवा और लोग सिर्फ बात बात में मौत को गले लगाने लिए एक से एक कदम उठाने लगे हैं. श्री जायसवाल ने कहा कि हर समस्या का समाधान है.. हर रात के बाद सुबह होता है. दुनिया में हर समस्या का समाधान है. लेकिन इस तरह से हिम्मत हार जाने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने वाला बल्कि ऐसा करने से आप अपने साथ साथ अपने घर वालों को भी तकलीफ देते है. श्री जायसवाल ने कहा कि इस तरफ के खतरनाक कदम उठाने से पहले समस्या को अपने परिवार के लोगों से और दोस्तों से साझा करें जरूर कोई न कोई हल जरूर निकलेगा इस तरह से हिम्मत हारने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
आपको बताते चलें कि टेल्को हिल टॉप स्कूल के /3 गेट के पास स्कूल से पास आउट छात्र शुभाशीष मल्लिक ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। घटना मंगलवार रात करीब 11.30 बजे की है। उसे गंभीर अवस्था में टाटा मोटर्स की पेट्रोलिंग गाड़ी इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गई, जहां से उसकी स्थिति गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया। वह 90 फीसदी जल चुका है. शुभाशीष ने पेट्रोलिंग गाड़ी वाले को बताया कि वह होपलेश हो चुका है, जिसके कारण ऐसा कदम उठाया। वह गोविंदपुर के कामधेनु अपार्टमेंट में रहता है और वर्तमान में कोलकाता जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। डॉक्टरों ने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। माता-पिता को देखकर घायल बेटे को देख बेहोश हो गए। घटना की खबर बुधवार को स्कूल और प्रिंसिपल को होने पर सभी मायूस हो गए। वह स्कूल का होनहार छात्र था। वह दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई बैंगलुरु में सर्विस करता है, जो सुबह सूचना मिलने पर घर लौट आया है।
Advertisements