Jamshedpur : कोल्हान के सिखों की सिरमौर संस्था सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव होना संगत के हित में ठीक रहेगा. यह कहना है कि सीजीपीसी के चेयरमैन बलबीर सिंह बल्ली का. वे पत्रकारों से बात करे थे. इस दौरान सीजीपीसी के चेयरमैन ने इस पद के लिए सरदार महेन्द्र सिंह की वकालत की. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग संगत को गुमराह करने में लगे हुए हैं. इसे लेकर गुटबाजी का माहौल है. अलग-अलग तीन गुटों के लोग मिलकर सरदार महेन्द्र सिंह के खिलाफ चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जरूरत है पूरे सिख संगत को मिलकर आपसी भाईचारगी बनाते हुए एकजुटता का परिचय देने की.
Advertisements