जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव सिंह बागान स्थित एक सिक्योरिटी एजेंसी के दफ्तर में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा होकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाने लगे। जहां पर भारी हंगामा हुआ और सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, G4S सिक्योर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर कार्यालय संचालित किया जा रहा था। जहां बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने का झांसा दिया जा रहा था। आवेदन के नाम पर 5-5 हजार रुपये वसूले जा रहे थे।
युवाओं ने आरोप लगाया कि पैसे जमा करने के बाद उन्हें लगातार टाला जा रहा था और नौकरी देने में टालमटोल किया जा रहा था। कई दिनों से परेशान युवा आखिरकार सोमवार को दफ्तर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। बता दे कि इस फर्जीवाड़े का शिकार दर्जनों बेरोजगार युवक बने हैं। सभी ने उम्मीद से पैसे दिए थे, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली। जब ठगी की बात सामने आई तो स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने वहां मौजूद तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करना शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे नेटवर्क का किंगपिन कौन है और इस फर्जीवाड़े के पीछे कितने लोग शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग अब इस बात पर नजर लगाए हुए हैं कि आखिर पुलिस इस गिरोह का पर्दाफाश करती है या मामला दबा दिया जाता है।