जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत किताडीह ग्वालापट्टी में 5 अगस्त 2025 की शाम हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात में घायल रवि यादव पर हमले के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को जानकारी दी कि 5 अगस्त की शाम लगभग 5:38 से 6:00 बजे के बीच रवि यादव, पिता कन्हैया यादव, निवासी किताडीह ग्वालापट्टी को कुछ व्यक्तियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था।
6 अगस्त 2025 को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि घायल रवि यादव और निहाल तिवारी के बीच कुछ माह पूर्व मारपीट हुई थी. समझौते के बावजूद निहाल तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रवि यादव की हत्या की योजना बनाई. घटना के दिन निहाल तिवारी और समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु स्कूटी (नं.JH05CE-5462) पर सवार होकर किताडीह ग्वालापट्टी नाला के पास पहुंचे. यहां रवि यादव ने समीर को देख अपनी गाड़ी रोक दी और उससे झगड़ा करने लगा।
उसी दौरान निहाल तिवारी ने अपने बैग से पिस्टल और कट्टा निकालकर रवि यादव पर पांच से छह राउंड फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद दोनों स्कूटी से फरार हो गए. इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु और अप्राथमिकी अभियुक्त विवक साह व संजय वर्मा उर्फ संजु वर्मा को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
