जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रितेश सिंह, अशोक गुप्ता और राजकुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा बरामद सामानों में एक लोहे का काला एवं सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन है. पुलिस का कहना है कि ये तीनों युवक अपने-अपने इलाकों में अपराध प्रवृत्ति के लिए कुख्यात हैं और इनकी गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी. हाल ही में सोशल मीडिया पर इनका हथियारों के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार दिखाते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे थे. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. पटमदा डीएसपी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी स्थानीय व्यवसायियों और दुकानदारों से रंगदारी मांग रहे थे. उलीडीह थाना पुलिस को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें और रंगदारी की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की. तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से प्राप्त हुए और क्या इनके संबंध किसी बड़े गिरोह से हैं।
