जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के मामले में जमशेदपुर कोर्ट ने दो आरोपियों को बरी कर दिया है। एडीजे 7 ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मण दीप उर्फ लक्ष्मण और उसके साथी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। इस मामले में कुल तीन लोगों की गवाही हुआ था। घटना 23 फरवरी 2014 की है जबकि पीड़ित ने 5 मार्च 2014 को एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा दिया और अपने साथ एक कमरे में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
Advertisements
