जमशेदपुर : कुशवाहा संघ का आमसभा बीते रविवार को साकची के कुश भवन में था. इसी दौरान संघ के दो गुट आपस में भिड़ गए. हंगामा शुरू हो गया. सदस्यों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चलानी शुरू कर दी. जमकर मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गए. इसके बाद ओम प्रकाश भगत को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल से टीएमएच रेफर कर दिया गया।
ओम प्रकाश भगत के भाई जयप्रकाश भगत ने बताया कि कुशवाहा संघ की आमसभा साकची स्थित कुश भवन में बुलायी गयी थी. उक्त सभा में वे भी गये थे. सभा के दौरान सदस्य निवर्तमान कमेटी पर ही सर्वसम्मति बनाने का दबाव बना रहे थे. जिसका ओम प्रकाश भगत एवं अन्य ने विरोध किया. ओम प्रकाश भगत चुनाव कराये जाने के पक्ष में थे. इसी दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गये और कुर्सी चलाना शुरू कर दी. इस दौरान ओम प्रकाश भगत को चोट लगी. पहले उनको इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया फिर. स्थिति नाजुक देखते हुए एमजीएम से टीएमएच लाया गया।
Advertisements