जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चोरी के मामले में पकड़ाए दो कैदी हाथ में लगी हथकड़ी की रस्सी काटकर जैसे ही पुलिस उनको लेकर एसपी ऑफिस के बाहर पहुंची तो दोनों कैदी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों कैदी को बिष्टुपुर थाना से एसपी ऑफिस ले जा रही थी, एसपी ऑफिस के पास मौका पाकर दोनों कैदी फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस के हाथ में रस्सी देख कर ऐसा लग रहा है कि। कैदी ने रस्सी को किसी धारदार चीज से पहले कटा अपना हाथ को छुड़ाया है फिर वह से भाग निकला है। काफी कड़ी मशक्कत के बाद फरार दोनों कैदी में से एक कैदी को पुलिस ने धर दबोचा वहीं दूसरे कैदी की तलाश में पुलिस जोर शोर से लगी हुई है।

https://www.facebook.com/share/v/1LfsYSFaib/



