जमशेदपुर : बागबेड़ा नया बस्ती की रहने वाली दोनों बहने बीते रविवार की संध्या 4:00 बजे से लापता है. बताया जा रहा है कि एक बड़ी बहन जिसका नाम निशा कुमारी उम्र लगभग 15 वर्ष, दूसरी बहन रिया कुमारी उम्र लगभग 11 वर्ष, पिता राजा कुमार सिंह है, कल बीते रविवार सा ढाया 4 बजे से दिनों बहने गायब है. बताया जा रहा है कि काफी खोजबीन करने के बाद दोनों बहनों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. पिता राजा सिंह ने अपने पुत्रियों को खोजने की गुहार लगाई है. अगर इन दिनों बच्चियों की खबर किसी को भी मिले तो कृपया करके मोबाइल नंबर 7979995260 संपर्क कर इनकी सहायता करें।
Advertisements
