जमशेदपुर : गोविंदपुर क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जमशेदपुर ग्रामीण जिला प्रभारी किसान मोर्चा के जुगनू वर्मा ने जुस्को प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती और पानी की अनियमित आपूर्ति से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
श्री वर्मा का कहना है कि जुस्को शहर से मोटा राजस्व वसूलता है, लेकिन बदले में लोगों को बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि अब भाजपा जनता के सवालों को लेकर सड़कों पर उतरने का मन बना रही है। पार्टी पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मिलकर जुस्को प्रबंधन से औपचारिक रूप से मांग करेंगे। अगर इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। श्री वर्मा ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर अब और चुप नहीं बैठा जा सकता। जनता के लिए बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करवाना होगा।
