जमशेदपुर : विश्कर्मा पूजा के शुभ अवसर पर टाटा मोटर्स यूनियन के सैयद मनुवर के नेतृत्व में लाइव एक्सल डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में टाटा मोटर्स वरकर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह को ऐसी प्रस्तिथि में भी अच्छे बोनस समझौता एवं 201 अस्थायी कर्मचारियों को स्थायीकरण करने की खुशी में गज माला पहनाकर सम्म्मनित किया गया।
इस मौके पर मुख्यरूप से राजीव श्रीवास्तव, पार्थो मुखोपाध्याय, एस एन सिंह, अनिल शर्मा, ध्रुव, जैन, सुभाष, हिमाद्रि, हजारिका, आर आर दुबे, दत्ता, सैनी, अनूप, के के तिवारी, विवेक, जय कुमार, बबलू, राम, मनोज, ओझा, गांगुली , सुरेश शर्मा, दुर्गेश, हरदीप, निरंजन , प्रसाद, आर शर्मा, नेगी एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Advertisements