जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीफीट आदर्शनगर, गणेश पूजा मैदान के पास बुधवार देर रात को एक बड़ी घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले अरुण कुमार, पिता शिवनाथ प्रसाद, के घर के सामने खड़े उनके महेन्द्रा अल्फा डाला टेम्पो (गाड़ी संख्या JH05DB 4184) में अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना 7 मई 2025 की रात करीब 2 बजकर 51 मिनट पर घटी, जब अरुण कुमार का टेम्पो गणेश पूजा मैदान के पास खड़ा था।
देखें VIDEO : बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने टेम्पो को जलाकर किया खाक, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, घटना सीसीटीवी में कैद…
अरुण कुमार ने बताया कि घटना के समय वे अपने घर में थे. अचानक शोर सुनकर जब वे बाहर आए तो देखा कि उनका टेम्पो जल रहा है. पड़ोसी कृष्णा सिन्हा के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि है कि दो युवक स्कूटी से आए, पहले गाड़ी के आसपास घूमकर मुआयना किया, फिर कुछ देर बाद लौटकर पेट्रोल की बोतल से टेम्पो में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।
अरुण कुमार ने घटना की जानकारी तुरंत टेल्को थाना को दी और सीसीटीवी फुटेज की कॉपी एक 16 जीबी सैंडिस्क पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपी. उन्होंने अपने लिखित आवेदन में थाना प्रभारी से मांग की है कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।