जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास शनिवार को ट्रैफिक चेकिंग के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक दंपती पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार का शिकार हो गए। इस घटना में स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर के रहने वाले दंपती स्कूटी से सोनारी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान साईं मंदिर के पास ट्रैफिक जांच में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
आरोप है कि स्कूटी चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इसको लेकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की।दंपती का आरोप है कि पुलिस ने अचानक धक्का दे दिया। इस वजह से स्कूटी बेकाबू हो गई और सड़क पर गिर गई। इससे पीछे बैठी महिला को गंभीर चोटें आईं। महिला के गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद आसपास मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।लोगों का कहना था कि ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर आम नागरिकों के साथ जोर जबरदस्ती करना गलत है। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।घायल महिला को फौरन अस्पताल भेजा गया। यहां उसका इलाज जारी है। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अगर किसी पुलिसकर्मी की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि, घटना के बाद इलाके में पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस किसी के साथ ऐसा नहीं करे कि इस तरह के हादसे हों।
