जमशेदपुर : उत्कल समाज गोलमुरी का चुनाव रविवार को हंगामे के कारण स्थगित हो गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने चुनाव पदाधिकारी से चुनाव स्थगित करने की बात कही. इसके बाद चुनाव पदाधिकारी ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी. इसकी सूचना एसडीओ (धालभूम) को दी जाएगी. एसडीओ के आदेश के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा. समाज के पूर्व सचिव सह संस्था के आजीवन सदस्य गोविंदा स्वाईं ने बताया कि वर्तमान कमिटी नियम विरुद्ध जाकर चुनाव करा रही थी, जिसका आजीवन सदस्यों ने विरोध किया. चुनाव स्थगित होने पर सत्ता पक्ष ने इसे साजिश बताया. वहीं विपक्ष ने नियम विरूद्ध चुनाव कराने का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने के फैसले को सही ठहराया।
गोविंदा स्वाईं ने बताया कि चुनाव कराने से पहले आमसभा बुलायी जानी चाहिए थी. कार्यकाल का लेखा-जोखा देना चाहिए था. साथ ही पुरानी कमिटी को भंग कर एडहॉक कमिटी गठित होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. यहां तक कि मतदाता सूची का प्रकाशन भी नहीं किया गया. मनमाने तरीके से 19 जुलाई को नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई. इसकी सभी सदस्यों को सूचना नहीं मिली. इन्हीं सब खामियों के कारण आजीवन सदस्यों ने चुनाव का विरोध एवं बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि एसडीओ की निगरानी में नियम संगत चुनाव होना चाहिए. दूसरी ओर अध्यक्ष अनंत कुमार पाणि ने बताया कि सारी प्रक्रियाएं नियम संगत हो रही थीं, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं थी. इसी कारण एक सुनियोजित साजिश के तहत चुनाव में व्यवधान उत्पन्न किया गया।
Advertisements