जमशेदपुर : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को दोपहर 1,30 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उधर उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सोनारी एयरपोर्ट से मॉक ड्रिल किया गया यह मॉक ड्रिल एयरपोर्ट से एक्सएलआरआई तक पहुंचा वैसे उपराष्ट्रपति के साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहेंगे. वहीं पूरे शहर को सील कर दिया गया है. जगह-जगह ड्रॉप ग्रेड लगाए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी को भी नियुक्त किया गया है. वैसे एक्सएलआरआई के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होने उपराष्ट्रपति शहर आ रहे हैं।
Advertisements