जमशेदपुर : कदमा बाजार मामले में विकास सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पूछने पर प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के प्रेस प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि यह सब सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है. विकास सिंह का बयान हास्यास्पद ही नहीं बचकाना भी है। जम्मी भास्कर के कहा की मुझे पता नहीं था कि निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह इस हद तक गिर सकते हैं. खैर इस बचकाना हरकत का चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी और विकास सिंह को जनता जनार्दन सही रास्ता दिखाएगी।
Advertisements
Advertisements