जमशेदपुर : 25 मई को वोट करेगा जमशेदपुर इस अभियान के तहत बूथों पर मतदाताओं की संख्या कैसे बढ़े. हर लोग वोट डाल सके.जिसको लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर और जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्यक्रम बिस्टुपुर के माइकल जॉन ऑडोटोरियम में आयोजित की गई।
जिसमें डीडीसी मनीष कुमार, धालभुमगढ़ एसडीओ पारुल सिंह, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, इस्पात मेल के संपादक बृजभूषण सिंह छोटकू, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश सिंह मुन्ना, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडेय, सचिव विनय पूर्ति, बिधा सिंह, अजय महतो, देवानंद सिंह, अजय शंकर, संदीप श्रावर्ण, रंगाधर नंदा, सिद्धि नाथ दुबे, उमा शंकर दुबे, रत्नेश तिवारी, राघवेंद्र शर्मा, नागेंद्र शर्मा, अरुण सिंह, राकेश मिश्रा, अनूप गुप्ता, नानक सिंह, अन्नी अमृता, अंतरा बॉस, रुपेश दुबे, मणिशंकर, प्रभात कुमार, मनोज कुमार सिंह, मों अकबर, पिंटू सिंह, अमज़द खान, इम्तियाज़ इंतु, भोला प्रसाद, मों रफ़िक, पीयूष मिश्रा, आशीष तिवारी, रंजीत ओझा, रंधीर सिंह, आशुतोष, चाणक्य शाह रोहित, नविन, जावेद, अभिषेक पीयूष, राजेश सिंह, सिद्धार्थ, अनूप मिश्रा, मनोज रजक, वरुण कुमार, जितेंद्र, नविन कुमार, मंजीत सिंह, सदाम, महेंद्र गुप्ता, मिंटू सिंह, सरताज आलम, तनवीर एहशान, सरफराज़ मुख्य रूप से मौजूद थे।
जहाँ सिर्फ वोट की प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बिशेष चर्चा की गयी हैं.और सभी ने वोट देने.दिलाने.जागरूक करने और अपने अपने मत अधिकार को समझने का संकल्प लिया हैं वही कहाँ हैं की लोकतंत्र में हर एक वोट का महत्व रखता हैं जिसे हर लोग समझें और जमकर वोट डाले।
Advertisements