जमशेदपुर : सुंदरनगर केड़ो गांव का रहने वाला विक्रम हेंब्रम (14) आम तोड़ने के लिए मंगलवार को पेड़ पर चढ़ा था, लेकिन नीचे गिरने पर बांस का एक हिस्सा उसकी पीठ को चीरते हुए कंधे से बाहर निकल गया. घटना के बाद से विक्रम दर्द से कराह रहा है. गांव के लोगों ने बांस काटकर किसी तरह से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर उसकी हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने टीएमएच रेफर कर दिया है. वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
आम तोड़ने के चक्कर में वह पेड़ से नीचे गिर गया और बगान में फंस गया था. इस बीच ही बांस का एक हिस्सा उसके पीठ को चीरते हुए भीतर घुस गई और कंधे से होकर बाहर निकल गई. विक्रम का दर्ज उसके बर्दाश्त के बाहर है. उसे देखकर ही लोगों का कलेजा कांप जा रहा है. अस्पताल के डॉक्टर भी उसे देखकर आश्चर्यचकित हैं कि ऐसा भी हो सकता है. घटना के बाद विक्रम के परिवार के लोग खासा परेशान हैं।
9 साल पहले ठीक इसी तरह की एक घटना भोपाल में भी घट चुकी है. विजय कुमार मालवीय पेड़ से नीचे गिरा था. इस बीच बांस नीचे खड़ा करके रखा गया था. एक बांस उसके सीने को चीरते हुए पीठे से बाहर की तरफ निकल गयी थी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

