जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बर्मामाइंस के बंद पड़े क्वाटर टूटने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सेफ्टी और सुरक्षा में हुई चूक से हुए हादसे के पूर्व मैंने आगाह किया था और सवाल किया था की किसके आदेश पर बंद क्वाटर टूट रहे हैं आखिर कौन होगा जिम्मेदार जो हादसे की लेगा जिम्मेदारी उक्त बयान पर कुछ दिन क्वाटर टूटना बंद तो हुआ लेकिन फिर शुरू हो गया।
इस पूरे प्रकरण में तत्कालीन थानाध्यक्ष और अन्य सत्ताशीन राजनैतिक लोगो की मिलीभगत सुनाई पड़ रहे है, जो आज पुनः क्वाटर तोड़ने का क्रम मे हादसे के शिकार मोहम्मद हिदायत हो गया..? अप्पू तिवारी ने पुनः टाटा स्टील के सक्षम अधिकारियो से सवाल किया की इस हादसे के शिकार चोटिल मोहम्मद हिदायत को अगर कुछ हो जाता है तो तो उसका जिम्मेदार कौन होगा…?
जल्द हि इस मामले पर आजसू के वरीय नेताओ संग मिलकट टाटा स्टील के खिलाफ इस हादसे के जिम्मेदार पदाधिकारियो क़ो दोषी बनाते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे अन्यथा इनके इस जानलेवा रवैये के खिलाफ आंदोलन करेंगे।


















