जमशेदपुर : एक व्यक्ति जिसका नाम रविशंकर है जो लगातार 18 सालों से चल फिर पाने में बिलकुल असमर्थ थे. इस बात की जानकारी समाजसेवी रवि जायसवाल तक पहुंची तो उन्होंने इस पर तुरंत पहल करते हुए. अपनी टीम के द्वारा उनका सरकारी सुविधा दिलाने के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया. रविशंकर इस माध्यम से सरकार द्वारा दी गई पूरी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
रवि जायसवाल की मदद से रविशंकर को आटोमेटिक व्हील चेयर का भी आर्डर कर दिया गया है. जो इन्हे जल्द ही प्राप्त हो जाएगा. श्री जायसवाल ने कहा की ये महज एक मेरा छोटा सा प्रयास है. जो रविशंकर की जिंदगी में बहुत खुशी भर देगी. “यह हमारी छोटी सी कोशिश जिससे की रविशंकर के चेहरे पर एक मुस्कान आ सके”
Advertisements