जमशेदपुर : भुइयांडीह कानूभट्ठा निवासी शांति देवी जिनको छाती और पेट के बीच हरनिया का शिकायत है. जो की बहुत कम लोगो में होता है. समाजसेवी रवि जायसवाल को उनके पड़ोसी भोला कालिंदी के माध्यम से पता चला की एक परिवार है जिनको कुछ तरह की शिकायत है. पता चलने पर समाजसेवी रवि जायसवाल ने शुरुवाती टेस्ट करवाया और दवा भी उपलब्ध कराया और आगे इलाज में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
Advertisements