जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखियाडांगा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को विधि विरुद्ध बालक के रूप में निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखियाडांगा गांव का एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए है और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल ने मुखियाडांगा में कार्रवाई करते हुए अनिक कुमार सिंह नामक युवक को एक नाबालिग के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लोहे से निर्मित देशी पिस्तौल मैगजीन सहित बरामद की। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार युवक अनिक कुमार सिंह (19 वर्ष) ने स्वीकार किया कि वह उक्त पिस्तौल बिहार से लेकर आया था।
उसने बताया कि अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय व दहशत का माहौल बनाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ तस्वीर साझा करवाई थी। बाद में उसने पिस्तौल को अपने घर के पीछे जमीन में छुपा दिया था।
पुलिस ने मौके से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन, जिसमें अवैध आग्नेयास्त्र के साथ तस्वीर सुरक्षित पाई गई है, तथा एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
