जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह गांव के पास से पुलिस ने अवैध हथियार का कारोबार करने वाले बुधराम रब्बानी उर्फ बुद्धू को गिरफ्तार किया है. वह बागबेड़ा के ही मतलाडीह का रहने वाला है. इसके पास से .315 बोर की 10 गोलियां बरामद की गई है. पुलिस अब इसके सहयोगियों की तलाश में छापामारी कर रही है. इस संबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नागाडीह के पास कुछ लोग अवैध हथियार की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापामारी की और एक अभियुक्त को धर दबोचा।
थाना प्रभारी के अनुसार पकडे गए आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह सुंदरनगर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी पर फायरिंग करने का आरोपी भी रहा है. रविवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधराम रब्बानी उर्फ बुद्धू को जेल भेज दिया. उसकी बाइक को भी जब्त कर थाने में रखा गया है. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह कहां से हथियार और कारतूस लाता था और कहां-कहां सप्लाई करता है. इसके साथ और कौन-कौन लोग इस अवैध कारोबार में शामिल हैं. इसका पता लगाया जा रहा है।