जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती निवासी अनिल रजक (40) ने रविवार सुबह हाथ की नस काट ली. जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, अनिल रजक के कमरे से एक तीन पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसे पुलिस ने जब्त किया है. जिसमें अनिल ने आत्महत्या का कारण पत्नी को बताया है. अनिल धोबी का काम करता था. साल 2011 में उसकी शादी पिंकी रजक से हुई थी।
जानकारी देते हुए अनिल के भाई सूरज ने बताया कि अनिल की शादी के पांच साल बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. सूरज ने आरोप लगाया है कि पिंकी रजक किसी और के साथ अवैध संबंध में थी, जिसको लेकर विवाद बढ़ता चला गया. पिंकी बीते कुछ माह से अपनी बहन के यहां रहती है. बीती रात अनिल ने अपनी हाथ की नस काट ली. अनिल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप…..
इधर, सूचना पाकर पत्नी पिंकी रजक भी एमजीएम अस्पताल पहुंची पिंकी ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. सभी उसके साथ मारपीट करते थे. इस मामले को लेकर सोनारी थाना में कई बार शिकायत की पर पुलिस थाने में समझौता करवा देती थी. तीन माह पूर्व भी विवाद हुआ था जिसके बाद महिला थाना में लिखित शिकायत की. यहां भी समझौता करा दिया. आज सुबह अन्य लोगों से घटना की जानकारी मिली जिसके बाद वो एमजीएम अस्पताल पहुंची. पिंकी ने बताया कि उसका एक बेटा और दो बेटी है. बेटा ससुराल में रहता है जबकि वह दो बेटी के साथ बहन के घर पर रह रही थी।
सुसाइड नोट में पत्नी को बताया आत्महत्या का कारण…..
पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. तीन पन्ने के सुसाइड नोट में अनिल ने आत्महत्या के लिए पत्नी को दोषी ठहराते हुए लिखा है कि पत्नी से वह काफी परेशान रहा करता था. पिंकी उसके घर वालों को झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती थी. पिंकी का किसी और के साथ अफेयर है. उसका प्रेमी भी उन लोगों को जान मारने की धमकी दिया करता है. इधर, पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त करने के बाद कार्रवाई शुरु कर दी है।