जमशेदपुर : गुरुवार को ज़ोनल आईजी अखिलेश झा जमशेदपुर पहुंचे जहाँ उन्होंने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इससे पूर्व गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ पुलिस मुख्यालय में उनका स्वागत किया गया. बैठक मे जिले के एसएसपी समेत तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान रफ ड्राइविंग और सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाए इसपर मुख्य रूप से चर्चा की गई, साथ ही बेहतर क्राइम कंट्रोल को लेकर भी कई दिशा निर्देश ज़ोनल आईजी के द्वारा दिया गया. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा की सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के वास्तविक कारणों की जानकरी एक टीम के द्वारा इक्कठी की जाएगी, जिसपर आगे काम किया जायेगा, साथ ही कहा की ज़िलें में पुलिसिंग लगातार बेहतर हो रही है।
Advertisements