पलामू : पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी पर अपने पति की हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। पत्नी ने पहले पति को लाठी से बुरी तरह पीटा और जब वह बेहोश हो गया, तो उसे फंदे से लटका दिया। गनीमत रही कि परिजनों ने समय रहते उसे बचा लिया। पति का इलाज चल रहा है, और उसके बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना तीन दिन पहले की है, जब 28 वर्षीय पूजा देवी ने अपने पति संतोष राम पर जानलेवा हमला किया। संतोष राम ने होश में आने के बाद पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार की रात जब वह घर आए, तो कमरे में आते ही पत्नी पूजा ने अचानक लाठी से उन पर हमला कर दिया। पिटाई से वह बेहोश हो गए। परिजनों ने जब संतोष को फंदे से लटका हुआ देखा, तो तुरंत उन्हें उतारा और इलाज के लिए नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। उन्होंने बताया कि मामले की पुष्टि होने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
