जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक मंगल कालिंदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुये. इस बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने झारखंड सरकार की उपलब्धियों तथा बहरागोड़ा विधायक के तौर पर अपने कार्यकाल को सामने रख कर, यूनियन से लोकसभा चुनावों के लिए समर्थन मांगा।
इस अवसर पर समीर मोहंती ने कहा – “अगर आप मुझे सांसद चुनते हैं, तो जमशेदपुर के मजदूरों की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाऊंगा। “
उसके बाद यूनियन अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों ने उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि मजदूरों के इस शहर में हम एक ऐसा प्रतिनिधि चुनेंगे, जो मजदूरों एवं कामगारों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, राजू गिरी, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महासचिव मनोज सिंह समेत बड़ी संख्या में यूनियन पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
बारीडीह बाजार में समीर मोहंती ने किया दौरा
जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने आज बारीडीह बाजार में विधायक मंगल कालिंदी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मिल कर लोकसभा चुनाव में समर्थन की अपील की। कई दुकानदारों ने उन्हें पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय मुद्दों पर बेरुखी की शिकायत की, जिस पर उन्होंने कहा कि सांसद बनने पर, हम सभी मुद्दों को देश की संसद में उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि हर दिन जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों का जो समर्थन मिल रहा है, उसे शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता। पिछले प्रतिनिधियों ने लगातार जमशेदपुर एवं खास कर के यहां के बस्तियों में जन-सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लगातार नजरंदाज किया है, जिसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं झामुमो के कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग शामिल थे।