लोकतंत्र सवेरा : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास ईश्वर लाल ज्वेलर्स में लाखों रुपए के गहने लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में बिहार से
कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक पिस्टल, गोली के अलावा घटना के समय पहना हुआ कपड़ा, जूता, चप्पल, और एक तराजू के अलावा घटना में प्रयुक्त और भी सारे सामान बरामद किया गया है. पूछताछ में पुलिस ने बताया की घटना को कुल चार अपराधकर्मियों ने अंजाम दिया सभी के पुराने अपराधिक इतिहास है. एसएसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया की कोर्ट से समय मांग कर रिमांड पर लेकर सभी पूछताछ किया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को इससे संबंधित कुछ और भी क्लू मिल सकता है।
Advertisements