जमशेदपुर : कबीर मेमोरियल उच्च विद्यालय के वरीय शिक्षक मोहम्मद जमालुद्दीन अपनी 35 साल सेवा करने के बाद अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने बताया के शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता वह छात्रों की रगों में खून बनकर जीवित रहता है।
मोहम्मद जमालुद्दीन का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा मोहम्मद जमालुद्दीन कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय के बहुत ही कर्मठ और प्रसिद्ध शिक्षक हैं वह अपने विद्यार्थियों के बीच बहुत ही लोकप्रिय शिक्षक हैं इनके प्रयास से कई विद्यार्थी इंजीनियर व डाक्टर बनकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं।मोहम्मद जमालुद्दीन के पांच बच्चे हैं जिनमें तीन इंजीनियर एक शिक्षक और छोटी पुत्री एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।
स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने मिलकर बहुत ही शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया इस समारोह में मुख्य रूप से प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री मुमताज अहमद सचिव श्री अब्दुल अलीम श्री मतीमुल हक अंसारी पूर्व प्रधान अध्यापक रिजवान अहमद जावेद अख्तर अंसारी एवं स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन वर्तमान प्रधानाध्यापक श्री गुलरेज अयूब ने किया और मंच संचालन शिक्षिका शाइस्ता यासमीन ने किया।