जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रहने वाले शाकिर हुसैन को सामने उठाकर कई बार पटका है. शाकिर हुसैन बुरी तरह जख्मी हुआ है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है. शाकिर हुसैन गणेश पूजा मैदान के पास फल।बेचता है. बताते हैं कि पानी बरसने लगा. इस पर वह एक पेड़ के नीचे जाकर खड़ा हो गया. तभी वहां सांड़ आया और उसने तीन चार बार उठाकर उसे पटका. शाकिर हुसैन मूल रूप से पुरुलिया का रहने वाला गौरतलब है कि शहर में सांड़ का आतंक है. कुछ महीने पहले साकची में भी सामने एक व्यक्ति को पटक-पटक कर मार डाला था. जेएनएसी सांड़ से लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है।
Advertisements