जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में हुए गोलीकांड में मृतक आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना के परिजनों से मिले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता उन्होंने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम. आलोक की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता. इस घटना ने मुझे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है।
बन्ना गुप्ता के पहुंचते ही परिजन दहाड़ कर रोने लगे और कहने लगे कि आखिर मेरे आलोक ने किसी का क्या बिगड़ा था. परिजनो का कहना था कि पिछले लंबे समय से बस्ती में कुछ दबंगों का राज चल रहा है. मगर पुलिस न जाने क्यों उसके सारे हरकत को नजर अंदाज करते हुए आ रही थी।
Advertisements